जमशेदपुर : छठ पर्व पर अपने मकान बंद कर छठ घाट पर जानेवाले छठव्रतियों के मकान में चोरी जैसी घटनायें नहीं हो इसके लिए जिला पुलिस खास पेट्रोलिंग करेगी. एसएसपी किशोर कौशल ने बातचीत में बताया कि इसके लिए थानेदारों को खास दिशा-निर्देश दिया गया है. बंद मकानों की निगरानी करने के लिए अलग से पेट्रोलिंग करने के लिए कहा गया है.
छठ पर्व के लिए छिनतई गैंग सक्रिय नहीं हो सके इसके लिए भी एसएसपी किशोर कौशल की ओर से सभी थानेदारों को दिशा-निर्देश दिया गया है. इसके लिए छठ व्रतियों और परिवार के सदस्यों से एसएसपी ने कहा कि वे जेवर पहनें लेकिन सतर्क रहें. किसी तरह की समस्या हो तो पुलिस को खबर करें.
घाट के पहले बाइक खड़ी करें
एसएसपी ने कहा कि छठ घाट के पहले ही बाइक खड़ी करने को कहा गया है. इस बीच पुलिस सादे लिबास में भी ड्यूटी करती नजर आएगी. शहर के कुल 36 छट घाटों को चयन किया गया है जहां पर पुलिस तैनात रहेगी.
घाट पर जगह बेचनेवालों पर भी रहेगी नजर
छठ घाट पर जगह घेरकर बेचनेवालों पर भी नजर रखने के लिए थानेदारों को कहा गया है. एसएसपी ने कहा कि थानेदार दिन में 3-4 बाद घाटों पर जाकर नजर रखेंगे. अगर जगह बेचने की शिकायत मिलती है तो इसकी जानकारी पुलिस को दे सकते हैं. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.