जमशेदपुर : कदमा के टीसी लिंक रोड में डॉ. मौसमी दास के घर से 25 जनवरी की रात 11 ब जे हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आशा ज्वेलरी में छापेमारी करके माल के साथ मालिक विजय को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने के आरोप में एक को गिरफ्तार किया है। घटना के बारे में कदमा पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। पकड़े गए आरोपी ने अपने साथियों का भी नाम बताया है उसके हिसाब से ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
घटना की जांच में पहुंचे डीएसपी
घटना की जानकारी पाकर जांच में डीएसपी अरविंद कुमार कदमा थाने पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की है। इस दौरान आरोपी ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है।