चाईबासा : गोईलकेरा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों काठहराव देने की मांग को लेकर 3 फरवरी से बेमियादी रेल चक्का जाम करने की घोषणा की गई है। इसकी घोषणा नागरिक एकता मंच की ओर से की गई है। मंच का कहना है कि पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की घोषणा तो कर दी गई है, लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों को गोईलकेरा स्टेशन पर नहीं रोका जा रहा है। पुरीृऋषिकेश स्पेशल, दुर्ग-दानापुर स्पेशल, हावड़ा-टिटलागढ़ ईस्पातल स्पेशल, हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल, हावड़ा-कोरापुर स्पेशल आदि ट्रेनों को गोईलकेरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया जा र हा है।
जनप्रतिनिधि व मानकी-मुंडा होंगे शामिल
रेल चक्का जाम करने में मुख्य रूप से गांव के मुंडा, मानकी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके लिए प्रचार-प्रसार का काम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
बैठक करके बनाई रणनीति
रेल चक्का जाम आंदोलन को सफल बनाने के लिए नागरिक एकता मंच की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें निर्णय लिया गया कि बंद कू पूर्व संध्या पर गोईलकेरा बाजार में मशाल जुलूस निकाला जाएगा। बैठक में गोइलकेरा के जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण मेलगांडी, पूर्व मुखिया सीताराम बेसरा, अकबर खान, राजेश चौरसिया, रविंद्र गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सुखदेव लकड़ा, नरेंद्र दत्ता, रवि गुप्ता, साकेत वाजपेयी समेत काफी संख्या में गोइलकेरा के लोग उपस्थित थे।