जमशेदपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बादामपहाड़ स्टेशन से तीन नई ट्रेनों की शुरुआत की. इसमें से एक ट्रेन बादामपहाड़ स्टेशन से टाटानगर के लिए भी है. इसके अलावा दो ट्रेनों में बादामपहाड़-राउरकेला वीकली ट्रेन और बादामपहाड़-शालीमार ट्रेन शामिल है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मौके पर बादामपहाड़ स्टेशन पर पुर्नविकास की आधारशिला भी रखी. इस स्टेशन को टॉप वन स्टेशन बनाने की योजना है. इसके लिए राष्ट्रपति तब से ही प्रयासरत थीं जब वह झारखंड के राज्यपाल के रूप में अपनी सेवा दे रही थी.
मौके पर ये थे मौजूद
ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू, दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम एके मिश्रा, चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम एजे राठौड़ आदि मौजूद थे.