IJ DESK : बिहार के मधुबनी में हुये भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत का मामला सामने आया है. घटना नेशनल हाइवे-57 पर मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र की है. यहां मंगलवार की सुबह मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा की इनोवा कार अनियंत्रित हो गई, जिससे चार लोग कुचले गए. इसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल, पांच दिन की छुट्टी के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी वापस ड्यूटी पर लौट रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. आक्रोशित लोगों ने इनोवा गाड़ी को कब्जे में ले लिया और हंगामा करने लगे. उनका कहना है कि यह गाड़ी मधेपुरा की डीएम की है. मरने वालों में दो पुरूषों के अलावा एक महिला भी शामिल है. आरोप लगाया जा रहा है कि हादसे के बाद सुरक्षाकर्मी डीएम को सुरक्षित लेकर भाग गया. हालांकि हादसे के वक्त इनोवा में डीएम थे या नहीं, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई है. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया. इससे देर तक मौके पर अफरातफरी मची रही. इस बीच सूचना पाकर मधुबनी के एसपी सुशील कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने के साथ आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें-JAMSHEDPUR : गोविंदपुर में 21.50 लाख की चोरी