सरायकेला-खरसावां : सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय की पूर्व प्रभारी नीलिमा देवी के सेवानिवृत्त होने पर शिक्षिका शैलजा देवी एवं माधुरी देवी को स्कूल के छात्र- छात्राओं ने विदाई दी । 29 साल शिक्षा के क्षेत्र में सेवा देने के बाद विदाई के वक्त शिक्षिका नीलिमा देवी के आंखों में आंसू भर आए । विदाई समारोह के बाद नीलिमा देवी ने बताया कि 1983 में उन्होंने जिले में योगदान दिया था । 1995 में उनका पदस्थापन इस विद्यालय में हुआ । 2014 में उन्हें विद्यालय का प्रभारी बनाया गया । पूरे कार्यकाल में स्कूल के शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों का अपार स्नेह और प्यार मिला । सहकर्मी शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं स्कूल की प्राचार्य राष्ट्रपति अवार्ड विजेता संध्या प्रधान के सहयोग की उन्होंने भूरी- भूरी सराहना की । इस मौके पर कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए किया।