जमशेदपुर : घाघीडीह स्थित सेंट्रल जेल में बुधवार की सुबह पुलिस और प्रशासन की टीम ने संयुक्त रुप से छापामारी की. इस दौरान कई खामियां सामने आने की बात कही जा रही है. हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर अब तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है. यह छापेमारी धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा के नेतृत्व में की गई. (नीचे भी पढ़ें)
मिली जानकारी के मुताबिक घाघीडीह जेल को लेकर ईडी समेत कई जांच एजेंसियों ने प्रशासन को आगाह किया था. उसी के आधार पर जांच की गई, जिससे देखते ही देखते जेल में हड़कंप मच गया. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को रांची में भी इस तरह की जांच की गयी थी. पुलिस प्रशासन की इस तरह की एक के बाद एक कार्रवाई से जेल ही नहीं, बल्कि अपराध जगत में भी हड़कंप का माहौल है.