जमशेदपुर : पटमदा के कोरोना वेक्सीन सेंटर में शनिवार से वेक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया गया है। इस दौरान पहले स्वास्थ्यकर्मियों को वेक्सीनेशन किया गया। इसके पहले पटमदा बीडीओ शंकराचार्य सामद और प्रशिक्षु समाहर्ता, निकीता बाला, चिकित्सा प्रभारी डॉ. समीर कुमार ने संयुक्त रूप से फ८ीता काटकर दिया। पहला वेक्सीन डॉ. सोमेन दत्ता को और सीएचओ अन्नु कुमारी को दिया गया। पटमदा में शनिवार को कुल 100 स्वास्थ्यकर्मियों को वेक्सीनेशन करने की सूची भेजी गई है। इस दौरान डॉ. सोमेन दत्ता ने कहा कि कोरोना वेक्सीनेशन में किसी तरह की परेशानी नहीं है। अगर किसी में झिझक है तो वे सेंटर पर आकर दूर कर सकते हैं।