Ranchi : राजधानी रांची के मुडमा में बीते 17 नवंबर को मंदिर में प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने के मामले पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. रांची पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. यह जानकारी रांची के ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी.
यह है मामला
उन्होंने बताया कि मुडमा के स्थानीय क्षेत्र में होने वाले ऐतिहासिक मेले में दुकान नहीं लगाए जाने के कारण इस प्रकार की घटना को अपराधियों ने अंजाम था. उसके बाद पुलिस ने घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया और पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया. पुलिस के मुताबिक मुख्य रूप से घटना की शुरुआत करने वाला मुख्य आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त था. उसकी मौत घटना के बाद मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण हो चुकी है. उसका दाह-संस्कार घरवालों ने कर दिया. पुलिस ने साक्ष्य छुपाने के आधार पर कार्रवाई करते हुए मृतक अभियुक्त के दो भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यहां बता दें कि मामले घटना के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश का माहौल देखा गया था. माना जा रहा है कि पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लोगों का गुस्सा काफी हद तक शांत होगा.
इसे भी पढ़ें-JAMSHEDPUR : घाघीडीह समेत राज्य के छह जेलों के जेलरों का तबादला, जानिये कौन किस जेल के बनें जेलर