Home » Singhbhum Chamber Auditorium : उद्यमियों की समस्याओं से अवगत हुये टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविन्द्र कुलकर्णी, कहा-स्थानीय उद्योगों को कंपनी देगी प्राथमिकता
Singhbhum Chamber Auditorium : उद्यमियों की समस्याओं से अवगत हुये टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविन्द्र कुलकर्णी, कहा-स्थानीय उद्योगों को कंपनी देगी प्राथमिकता
Jamshedpur : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभागार में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविन्द्र कुलकर्णी पहुंचे. यहां उन्होंने चैंबर के सदस्यों, व्यवसायियों एवं उद्यमियों को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ टाटा मोटर्स के हेड सप्लाई चैन मैनेजमेंट राजीव बंसल एवं हेड प्रशासनिक टाटा मोटर्स विवेका सिंह मौजूद रहे. बैठक में स्थानीय व्यवसायी एवं उद्यमियों को प्राथमिकता देने सहित नये वेंडरों के रजिस्ट्रेशन सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई. इस दौरान मानद महासचिव ने मंच संचालन करते हुये कार्यक्रम की शुरूआत की.
कार्यक्रम में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने प्लांट हेड रविन्द्र कुलकर्णी का स्वागत करते हुये कहा कि टाटा मोटर्स न केवल भारत में अग्रणी ऑटोमोबाईल निर्माता है बल्कि एक वैश्विक कंपनी के रूप में अपने गौरवशाली पहचान स्थापित कर चुकी है. ऐसे में भविष्य में जमशेदपुर के व्यापारिक समुदायों की विश्व में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का दायित्व टाटा मोटर्स का है. यहां जो एंसलरीज है वह केवल टाटा स्टील और टाटा मोटर्स पर ही आश्रित है, इन्हें प्राथमिकता नहीं देने से वे कमजोर होगी. इसलिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘बी वोकल फॉर लोकल’ की तर्ज पर स्थानीय व्यवसायी उद्यमियों को टाटा मोटर्स में भागीदारी को बढ़ाते हुए उन्हें उपर उठाने की जिम्मेदारी भी टाटा मोटर्स पर है. ‘बी वोकल फॉर लोकल’ को फॉलो करना हम सबकी जिम्मेदारी है. स्थानीय वेंडर्स हमेशा विषम परिस्थितियों में टाटा मोटर्स के साथ खड़े रहे और सप्लाई जारी रखा. चाहे कोरोनाकाल क्यों न हो. टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, जमशेदपुर तथा जमशेदपुरियन की ताकत है कि वे आपकी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. उन्हें उन्हें अवसर की जरूरत है, चैंबर उनके साथ है. अध्यक्ष ने कहा कि रविन्द्र एन कुलकर्णी के डायनेमिक लीडरशिप में स्थानीय व्यवसायी एवं उद्यमियों को इस बैठक के बाद और अधिक अवसर मिलेगा इसे लेकर वे पूरी तरह से आशान्वित हैं. (नीचे भी पढ़ें)
टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविन्द्र एन कुलकर्णी ने सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि टाटा मोटर्स ने हमेशा स्थानीय व्यवसायियों और उद्यमियों को हमेशा प्राथमिकता दिया. आज भी 70 से 80 प्रतिशत माल स्थानीय एंसीलरीज से ले रहे हैं. स्थानीय उद्यमियों का भी यह दायित्व बनता है कि वे कंपनी की जरूरतों को समझते हुये क्वालिटी प्रोडक्ट उपलब्ध कराये. टाटा मोटर्स आने वाले समय में रियबिलिटी, सस्टेनेबिलिटी, सेफ्टी और डिजिटलाईजेशन को फोकस कर आगे बढ़ेगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि जिस तरह डिफेंस के लिये पूर्ण प्रोक्योरमेंट स्थानीय कंपनियों से हो रहा है, उसी तरह टाटा मोटर्स के द्वारा उत्पादित किये जाने वलो बाकी वाहनों के लिये भी पूरा प्रोक्योरमेंट स्थानीय कंपनियों से किया जायेगा. (नीचे भी पढ़ें)
मौके पर चैंबर के उपाध्यक्ष, उद्योग पुनीत कांवटिया ने प्लान्ट हेड के समक्ष दिन-प्रतिदिन व्यवसायी उद्यमियों के समक्ष आने वाली परेशानियों को रखा. इस दौरान उन्होंने आग्रह किया कि छोटी ईकाईयों जो बड़ी में मर्ज की जा रही हैं उनका कांट्रैक्ट भी टाटा मोटर्स के द्वारा रेगुलेटेड किया जाय. मासिक बैठक टियर-1 एवं टियर-2 वेंडरों के साथ आयोजित हो. नये वेंडर रजिस्ट्रेशन की विधि चैम्बर के साथ साझा किये जाये, ताकि इच्छुक व्यापारी टाटा मोटर्स के साथ व्यापार शुरू कर सकें. उपाध्यक्ष, वित्त एवं कराधान अधिवक्ता राजीव अग्रवाल ने प्लान्ट हेड रविन्द्र कुलकर्णी का विस्तृत परिचय सदस्यों से कराया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिव, उद्योग विनोद शर्मा ने किया. (नीचे भी पढ़ें)
कार्यक्रम में चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया, अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव विनोद शर्मा, भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, पूर्व अध्यक्ष उमेश कांवटिया, अशोक भालोटिया, दिनेश भाई पारीख, शिबू पारीख, मनोज गोयल, मुकेश मित्तल जुगसलाई, मोहित मूनका, सौरव संघी सन्नी, सीए पीयूष गोयल, दीपक चेतानी, विष्णु गोयल, पवन देबुका, संजय देबुका, चन्द्रकांत जटाकिया, सुनील बागरोदिया, अक्षय गोयल, तापस साहू, रोहित अग्रवाल, सतीश सिंह, बीएन शर्मा, श्रवण देबुका सहित शहर के कई उद्यमी व व्यवसायी शामिल हुए.