Home » जमशेदपुर : कदमा में टाटा स्टील के सप्लायर के घर फायरिंग में मोहित और छोटू हथियार के साथ गिरफ्तार, उसी रात सीतारामडेरा में भी की थी ताबड़तोड़ फायरिंग
जमशेदपुर : कदमा में टाटा स्टील के सप्लायर के घर फायरिंग में मोहित और छोटू हथियार के साथ गिरफ्तार, उसी रात सीतारामडेरा में भी की थी ताबड़तोड़ फायरिंग
जमशेदपुर : कदमा में टाटा स्टील के सप्लायर ऋषिकेश चंद्रा के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में जिला पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरा खंगालने के बाद कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 साधु पुआल टाल के पास का रहने वाला बदमाश मोहित सिंह को गिरफ्तार किया है। कैमरे के माध्यम से पुलिस ने अपने मुखबीरों से पहचान कराई तब मोहित सिंह का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने उसका आपराधिक इतिहास खंगाला। इस बीच पुलिस को पता चला कि वह पूर्व में हत्या और आम्र्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।
सीतारामडेरा में भी की थी फायरिंग
मोहित ने अपने साथी छोटू के साथ कदमा में फायरिंग करने के बाद सीतारामडेरा में भी फायरिंग की थी। यहां पर घटना की जानकारी मिलते ही सीतारामडेरा पुलिस पहुंच गई थी। इस बीच पुलिस ने दोनों आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसमें से छोटू भी शास्त्रीनगर का ही रहने वाला है।
रंजन हत्याकांड में जेल जा चुका है मोहित
मोहित के बारे में जांच में पुलिस को पता चला कि वह रंजन हत्याकांड में जेल जा चुका है। इसके अलावा वह पूर्व में आम्र्स एक्ट के मामले में भी जेल जा चुका है।
अपनी टेंपो को ही किया था घटना में उपयोग
मोहित ने घटना को अंजाम देने के लिए अपनी ही टेंपो का उपयोग किया था। उसने अपनी टेंपो को किराए पर लगा रखा है। कदमा में फायरिंग करने के बाद वह छोटू के साथ सीतारामडेरा पहुंच गया था और वहां पर भी फायरिंग की थी। पुलिस ने टेंपो को भी बरामद कर लिया है।
माफिया डॉन अखिलेश का नाम आने पर सक्रिय हुई जिला पुलिस टीम
कदमा, सीतारामडेरा फायरिंग मामले में माफिया डॉन अखिलेश सिंह का नाम सामने आने के बाद जिला कप्तान डॉ. एम तमिल वाणन ने जिले के सभी थानेदारों को इसमें लगा दिया है। जो भी जानकार पुलिस अधिकारी हैं उन्हें खासतौर पर मामले में लगाया गया है।