SARAIKELA : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक बार फिर टाटा प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को टायो गेट पर झामुमो बुद्धिजीवी मंच के जिला अध्यक्ष सह गम्हरिया प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सीके गोराई ने प्रेसवार्ता आयोजित कर प्रबंधन के विरुद्ध आंदोलन की घोषणा की है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले 5 जनवरी 2024 को टाटा प्रबंधन के सभी इकाइयों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. टाटा कंपनी प्रबंधन की ओर से 75% स्थानीय लोगों को नौकरी दिए जाने के कानून की अनदेखी की है. प्रबंधन के ढुलमूल रवैया के चलते यहां के स्थानीय बेरोजगार आदिवासी और मूलवासी को सरकार के इस कानून का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
मनमानी कर रहा प्रबंधन
टाटा प्रबंधन की कंपनियां मनमाने ढंग से कम कर रही है. टाटा कंपनी प्रबंधन इकाइयों की ओर से गम्हरिया क्षेत्र में प्रदूषण का भी मुद्दा प्रेसवार्ता में उठाया गया. कहा कि कंपनी की ओर से प्रदूषण स्तर इतना बढ़ा दिया गया है कि आसपास क्षेत्र के लोगों का रहना और जीना दुश्वार हो गया है. आम आदमी के साथ प्रकृति से भी टाटा प्रबंधन खिलवाड़ कर रही है.