जमशेदपुर : जमशेदपुर में ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड में पहली बार कैट शो का आयोजन किया गया. इसमें 110 बिल्लियों ने हिस्सा लिया. जितने वाले बिल्लियों को कैश पुरस्कृत देने के साथ-साथ प्रमाण-पत्र भी दिया गया. कैट शो का आयोजन मानगो के होटल सोनेट में किया गया था.
कैट शो का आयोजन करने के लिए फ्लाइंग वर्ल्ड संस्था ने पहल की थी. दो दिवसीय कैट शो में कुल 110 बिल्लियों ने हिस्सा लिया.
कई किस्म की बिल्लियों ने लिया हिस्सा
कैट शो में इंडियन की बात छोड़ दें तो मैंकून, हिमालयन, पर्शियन, साइबेरियन आदि किस्म की बिल्लियों ने हिस्सा लिया. पहले दिन बिल्लियों का वैक्सीन और ग्रूमिंग हुआ.
बिल्लियों को देख-रेख की दी गई जानकारी
इस दौरान वेटरनरी डॉ सतीश कुमार ने कहा कि बिल्लियों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं होने से लोगों को उसे रख पाने में परेशानी होती है. उसे रखने, खाना देने और वैक्सीन लेने की जानकारी बिल्लियों के मालिकों को दी गई.