जमशेदपुर : बागबेड़ा के लाल बिल्डिंग में उधार का रुपये नहीं देने पर बदमाशों ने घर के बाहर फायरिंग की. दर्जन भर की संख्या में घर पर पहुंचे बदमाशों ने घर के सदस्यों के साथ मारपीट भी की. घटना की सूचना मिलते ही बागबेड़ा पुलिस पहुंची और छापेमारी कर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
महेंद्र पांडेय का कहना है कि उन्होंने 50 हजार रुपये उधार लिया था. उधार देनेवाला व्यक्ति इस दुनिया में नहीं है. अब उसका पोता बिट्टू उसे परेशान कर रहा है. रुपये नहीं लौटाने पर जान से मार देने की भी कई बार धमकी दे चुका है.
बेटे पर चलाई थी गोली
महेंद्र पांडेय का कहना है कि बिट्टू अपने साथियों के साथ घर के भीतर घुस गया था और रविवार की देर रात गोली चलाई थी. गनिमत है कि बेटा अंजनी पांडेय झुक गया था. अन्यथा उसे गोली लग गई होती.
कनपट्टी पर सटाया हथियार
महेंद्र का कहना है कि आरोपियों ने बेटे के साथ मारपीट भी की और कनपट्टी पर हथियार सटाकर जान से मार देने की धमकी दी. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या कह रही है पुलिस
पूरे मामले में बागबेड़ा पुलिस का कहना है कि मामले संदेहास्पद लग रहा है. पुलिस यह स्वीकार नहीं कर रही है कि बिट्टू ने गोली चलाई है. पुलिस को लग रहा है कि अंजनी ने खुद ही गोली चलाई है और बिट्टू का नाम ले रहा है. अभी मामले की जाच चल रही है. एसपी खुद मामले को देखने पहुंचेंगे.