रांची : झारखंड मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को कहा गया है कि राज्य के उत्तरी और मध्य भागों में किसी-किसी इलाके में हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. इस तरह की आशंका बुधवार को भी बनी रहेगी. बुधवार को राज्य के उत्तरी भागों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.
मौसम विभाग की ओर से रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ के अलावा, धनबाद में भी बारिश होने के संकेत दिए गए हैं.
चालू माह में कोहरा और धुंध के संकेत
झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि एक और दो दिसंबर को कोहरा और धुंध के बादल छाए रहेंगे. बारिश की संभावना व्यक्त नहीं की गई है.
तापमान पर एक नजर
राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है. इसी तरह को पूर्वी सिंहभूम की बात करें तो इसका तापमान 29 है. सरायकेला-खरसावां जिले का तापमान भी 29 पर ही है. पश्चिमी सिंहभूम का 28 और सिमडेगा का 27 पर है. खुंटी, गुमला और हजारीबाग का तापमान 25 पर है. पलामू का 27, लोहरदगा का 26, लातेहार का 25, गढ़वा का 27, चतरा का 27, साहिबगंज और पाकुड़ का अधिकतम तापमान 29 डिग्री पर है.