जमशेदपुर : शहर के गोविंदपुर इलाके में बिहार के बांका कटोरिया का रहनेवाला साइबर बदमाश कई दिनों तक सक्रिय था. साइबर पुलिस तक शिकायत पहुंचते ही पुलिस टीम ने बांका के सुमित कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. इसका खुलासा साइबर डीएसपी जयश्री कुजूर ने बुधवार को साइबर कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में किया.
सुमित कुमार मंडल के अलावा भी इस मामले में तीन साइबर बदमाश शामिल हैं. इसमें देवघर का कुंदन कुमार मंडल, गिरिडीह का तुलसी मंडल और प्रदीप कुमार मंडल शामिल है.
ये हुआ बरामद
साइबर बदमाश सुमित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूछताछ के साथ-साथ छापेमारी भी की. इस बीच नकद 9000 रुपये, 10 पीस मोबाइल और 32 सीम कार्ड बरामद किया है.
पोर्टल पर मिली थी शिकायत
डीएसपी जयश्री कुजूर के अनुसार उन्हें पोर्टल के माध्यम से शिकायत मिली थी. इसके बाद जांच की. पता चला कि बिहार के साइबर बदमाश ओटीपी के माध्यम से साइबल लिंक लोगों को भेजा करते थे. केवाईसी अपडेट नहीं होने और खाता बंद होने का झांसा देकर साइबर ठगी करते थे.