जमशेदपुर : रेलवे की ओर से राउरकेला और झारसुगुड़ा स्टेशन के बीच मेगा ब्लॉक लिए जाने के कारण बुधवार को छह से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें से कुछ ट्रेनों को 30 नवंबर और एक दिसंबर को भी रद्द किए जाने की जानकारी रेलवे की ओर से दी गई है. रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों को री-शेड्यूल भी किया गया है. मेगा ब्लॉक 5 घंटे के लिए लिया गया है.
रद्द होनेवाली ट्रेनों में 29 नवंबर को राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू पैसेंजर (08167/08168) रद्द रहेगी. इसी तरह से टाटा-इतवारी एक्सप्रेस (18109) 29 नवंबर को और इतवारी-टाटा एक्सप्रेस (18110) एक दिसंबर को रद्द रहेगी. 29 नवंबर को हटिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर (18175) रद्द रहेगी. झारसुगुड़ा-हटिया मेमू पैसेंजर (18176) ट्रेन को 30 नवंबर को रद्द करने की घोषणा की गई है.
दिन के 2.15 बजे से शाम 7.15 बजे तक ब्लॉक
रेलवे की ओर से कहा गया है कि मेगा ब्लॉक बुधवार को दिन के 2.15 बजे से लेकर शाम के 7.15 बजे तक लिया जाएगा. इस बीच राउरकेला, झारसुगुड़ा और चक्रधरपुर के रेल यात्रियों को भारी परेशानी होगी.