ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र में एक साल पहले एक सांड ने दो लोगों की जान ले ली थी. अब उसी तरह की घटना एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा में भी घटित हो सकती है. इसकी जानकारी खुद गांव के लोगों ने डीसी और एमजीएम पुलिस को लिखित दी है. कहा कि तुरियाबेड़ा में एक सांड काल बनकर घूम रहा है. गांव के लोग खासा भयभीत हैं.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : पत्नी से अनबन के बाद गणेश निकला था घर से
कई ग्रामीणों को कर चुका है घायल
गांव के लोगों ने बताया कि पागल सांड अबतक कई लोगों को घायल कर चुका है. एक ग्रामीण का अब भी टीएमएच में इलाज चल रहा है. उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है.
सांड ने अबतक इन्हें बनाया निशाना
गांव के लोगों का कहना है कि तरनी सिंह टीएमएच में भर्ती थे. इलाज में 4 लाख रुपये खर्च हुआ था. मंगलवार को ही अस्पताल से घर लौटे हैं. इसके अलावा भास्कर हांसदा, सेठ हेंब्रम, विकास महतो, जयदेव गौड़ के अलावे भी कई राहगीर शामिल हैं.
स्कूली बच्चों पर भी कर चुका हमला
गांव के लोगों ने बताया कि सांड ने अबतक चार स्कूली बच्चों पर भी हमला कर चुका है. सांड के आतंक के कारण घर वाले अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे हैं. सांड के आतंक से गांव के लोग खासा परेशान हैं.
