जमशेदपुर : रेलवे की ओर से विभागीय कार्यों को कराए जाने को लेकर 3 दिसंबर को वाल्टेयर डिवीजन में पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इसको लेकर रेलवे की ओर से 3 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा 7 ट्रेनों को रि-शिड्यूल किया गया है.
रद्द होनेवाली यात्री ट्रेनों में हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल (12839) मेल ट्रेन, चेन्नई-सेंट्रल हावड़ा (12840) और वास्कोडिगामा-शालीमार एक्सप्रेस (18048) ट्रेन को 3 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया है रि-शिड्यूल
रि-शिड्यूल होनेवाली ट्रेनों में हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस (12863) ट्रेन को 3 दिसंबर की रात 10.55 बजे के बजाए दूसरे दिन 4 दिसंबर की सुबह 2.25 बजे खोला जाएगा. इसी तरह से हावड़ा-पुद्दुचेरी एक्सप्रेस (12867) ट्रेन को 3 दिसंबर की रात 11.25 बजे की बजाए 4 दिसंबर की सुबह 3.05 बजे खोला जाएगा.
रेल यात्रियों को होगी भारी परेशानी
इसी तरह से शालीमार-तिरूवनंतपुरम एक्सप्रेस (22642) ट्रेन को 4 दिसंबर की सुबह 2.50 बजे खुलेगी. गुवाहाटी-बंगलुरु एक्सप्रेस (22504) को सुबह 6.15 बजे की बजाए 3 दिसंबर को 9.15 बजे खोला जाएगा. एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस (18190) सुबह 7.15 बजे की बजाए 9.15 बजे खुलेगी. अलपूजा-धनबाद एक्सप्रेस (13352) एक्सप्रेस ट्रेन 3 दिसंबर की सुबह 6 बजे की बजाए 8 बजे खुलेगी.