जमशेदपुर : सुंदरनगर स्थित 106 वाहिनी द्रुत कार्य बल (आरएएफ) में शुक्रवार को 106 बटालियन का 34वां स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर कमांडेंट डॉ. निशीत कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी सच्चिदानन्द मिश्र आदि मौजूद थे. वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों की उपस्थिति में गांधी कॉम्पलेक्स स्थित शहीद स्मारक पर सुबह पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इसे भी पढ़ें : सुंदरनगर रैफ 106 बटालियन को मिला सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक वाहिनी का पुरस्कार, देखिए (VIDEO)
गार्ड ऑफ ऑनर की कार्रवाही
सुबह 10 बजे गार्ड ऑफ ऑनर की कार्यवाही र्क्वाटर गार्ड पर की गई. उसके बाद मेंस कल्ब में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें कमांडेंट ने सभी कार्मिकों को स्थापना दिवस की बधाई दी. विगत वर्षों के दौरान 106 वाहिनी की ओर से किये गये उत्कृष्ट कार्यों तथा पिछले एक वर्ष के दौरान कई त्योहारों, महत्वपूर्ण चुनाव ड्युटियों को सम्पूर्ण सफलतापूर्वक कराने की भूमिका पर चर्चा की.