जमशेदपुर : सोनारी भाजपा मंडल के महामंत्री किशोर साहू और उनकी पत्नी माया साहू के खिलाफ 1.59 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का एक मामला कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया है. यह मामला सोनारी थाना क्षेत्र के रहनेवाले देवेन कुमार की ओर से दर्ज कराया गया है. आरोप है कि बकाया राशि मांगने पर नेता किराए का मकान ही हड़प लेना चाहते हैं.
भाजपा सोनारी मंडल के महामंत्री किशोर साहू की बात करें तो वे वादी देवेन के किरायेदार हैं. उनपर आरोप है कि पिछले 6 सालों से बिजली का बिल नहीं दिया है. साथ ही पानी, मेंटेनेंट और पार्किंग का बिल भी मकान मालिक को नहीं दिया है.
5 मई 2017 को बना था एग्रिमेंट
वादी की और भाजपा नेता का 5 मई 2017 को किराए में रहने का एग्रिमेंट बनाया गया था. भाजपा नेता अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ 3 अप्रैल 2017 से ही मकान में रह रहे हैं. इस बीच नियमित बिजली बिल नहीं दिया.
5 दिसंबर 2022 को भाजपा नेता ने पत्नी के साथ वादी को पीटा
मामले में कहा गया है कि 5 दिसंबर 2022 को जब वादी देवेन कुमार भाजपा नेता से बिजली का बकाया बिल मांगने के लिए गए तब उन्होंने पत्नी के साथ मारपीट की. मारपीट करने का आरोप किशोर के भाई गोपाल साहू पर भी लगाया गया है.
घर के सामान को किया क्षतिग्रस्त
मामले में कहा गया है कि आरोपियों ने घर में रखे 32 इंच का एलसीडी टीवी, कुर्सी, शीशे का टेबल, बिजली मीटर, स्टैंड, फैन आदि क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे वादी को 60 हजार का नुकसान हुआ.
किशोर ने छेड़खानी का दर्ज कराया था मामला
इधर बकाया रुपये मांगने पर किशोर की ओर से वादी देवेन पर छेड़खानी करने का एक मामला दर्ज कराया गया था. मामले में देवेन को कोर्ट से जमानत भी मिल गई है. वादी अपने मामले को लेकर दो बार एसडीओ से भी मकान खाली करवाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई है.