ईचागढ़ : सरायकेला खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह थाना अन्तर्गत बंकारकुड़ी गांव में रविवार की अहले सुबह करीब 6 बजे शौच पर गए गणेश कुमार (32) को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला. सूचना मिलते ही वन क्षेत्र पदाधिकारी मैनेजर मिर्धा, तिरूलडीह थाना प्रभारी चित्रंजन कुमार दलवल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल वन विभाग की ओर से 50 हजार रुपये अग्रीम मुआवजा राशि परिजनों को दी गई.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद आस-पास के ग्रामीण जुट गए और वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घंटों वन विभाग के पदाधिकारियों को घेरे रखा.
तत्काल सभी सुविधाएं देने की मांग
मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विनोद राय और जेवीकेएसएस नेता गोपेश महतो ने वन क्षेत्र पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए हाथी को क्षेत्र से भगाने, बेसहारा बुढ़े मां, बाप की उचित व्यवस्था करने, पीएम आवास व शौचालय तत्काल देने व गांव के आस-पास के झाड़ियों को साफ कराने का मांग की. विनोद राय ने अपने स्तर से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग भी किया.
कई दिनों से बिछड़े हाथी जमाए हुए है डेरा
कई दिनों से कुकड़ू क्षेत्र में एक झुंड से बिछड़े हाथी डेरा जमाए हुए है. सुबह जब गणेश कुमार शौच के लिए गांव के पास तालाब में गया तब झाड़ी से हाथी निकल कर उसे पटककर जान से मार डाला. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
पहले ही दी गई थी विभाग को जानकारी
हाथी को क्षेत्र से भगाने का ग्रामीणों ने वन विभाग से गुहार भी लगायी थी. मगर वन विभाग की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों को काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए और शव उठाने दिया. वहीं विनोद राय व गोपेश महतो ने कहा कि वन विभाग हाथियों के उत्पात को रोकने की कोशिश करे. हाथी जोन के रूप में चिह्नित कर गांवों में आने से हाथियों को रोके अन्यथा सड़क से सदन तक आंदोलन करते हुए वन विभाग के कार्यालय को बंद कर दिया जाएगा.