ELECTION RESULT : राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता रहते हुए भी कांग्रेस के हाथ से निकल गई है. दोनों राज्यों में भाजपा की ही सरकार बनती दिख रही है. कांग्रेस तेलंगाना में जरूर आगे है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा आगे है.
राजस्थान चुनाव में कांग्रेस के मंत्रियों को भी हार का मुंह देखना पड़ा है. इसनमें अंता विधानसभा से प्रमोद जैन भाया. बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला, सिकराय से ममता भूपेश, बानसूर से शकुंतला रावत, कोटपुतली से राजेंद्र यादव, कोलायत से भंवर सिंह भाटी हार गए हैं. इसके अलावा खाजूवाला से गोविंद राम मेघवाल, सपोटरा से रमेश मीणा, लालसोट से प्रसादीलाल मीणा, डीग कुम्हेर से विश्वेंद्र सिंह, सिविल लाइंस से प्राताप सिंह हारनेवालों में शामिल हैं
कांग्रेस के स्पीकर तक हारे
राजस्थान सीट से कांग्रेस के स्पीकर सीपी जोशी तक हार गए हैं. उन्होंने नाथद्वारा सीट से चुनाव में अपना भाग्य आजमाया था. जनता ने उन्हें नकार दिया. इस सीट से भाजपा के विश्वराज सिंह विजई हुए हैं.