जमशेदपुर : झारखंड मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान में कहा गया है कि 5, 6 और 7 दिसंबर को राज्य के कुछ हिस्से में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आसमान पर काले बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय धुंध और कोहरा का भी साया रहेगा.
सोमवार की बात करें तो सूर्य की रौशनी देखने के लिए लोग तरस गए. सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. ठंड भी पहले की अपेक्षा बढ़ गई है. दिनभर लोग गर्म कपड़े पहने हुए थे.
5 दिसंबर को किस जिले में होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि 5 दिसंबर को राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होगी. मध्य भागों में रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ शामिल है. दक्षिणी हिस्से में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा में बारिश होने का अनुमान है.
6 दिसंबर का अनुमान
मौसम विभाग की ओर से 6 दिसंबर के लिए कहा गया है कि राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
7 दिसंबर को गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका
7 दिसंबर को गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. 8 दिसंबर को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मौसम शुष्क रहेगा. 9 और 10 दिसंबर की सुबह धुंध और कोहरा का साया बना रहेगा.