धनबाद : उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में गोली मारकर हत्या करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है. इस बीच धनबाद के कांग्रेस के चर्चित नेता नीरज सिंह की हत्याकांड के शूटरों को भी उनकी हत्या की आशंका सता रही है. नीरज सिंह हत्याकांड के इन शूटरों में विनोद सिंह, सागर, चंदन और कुर्बान अली शामिल हैं. हत्याकांड को अंजाम देने वाले इन आरोपियों ने कोर्ट में पेशी के दौरान अपनी हत्या की आशंका जताई है. खासतौर पर आरोपी सागर ने दूसरे जेल में शिफ्ट कराकर हत्या करने की आशंका जताई है. वहीं, इसी मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक संजीव सिंह के अधिवक्ता ने भी हत्या की साजिश का आरोप लगाया है.
3 दिसंबर को हुई थी हत्या
बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह की बीते 3 दिसंबर को जेल में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जेल में बंदियों के बीच झड़प शुरू होने के बाद घटना घटी थी. इसकी भनक लगते ही जेल प्रशासन की ओर से पगली घंटी बजाई गई. फिर जेल परिसर में छापेमारी अभियान शुरू की गई. मालूम हो कि गैंगस्टर अमन सिंह धनबाद के चर्चित कांग्रेस नेता नीरज सिंह की हत्या में जेल में बंद था. इसके अलावा भी चार हत्या के मामले में अमन वांछित था.
शूटर पकड़ाया, अब मास्टरमाइंड की तलाश
इस बीच पुलिस ने अमन हत्याकांड के शूटर सुंदर महतो उर्फ रोहित यादव को धर-दबोचा है. पुलिस को अब इस हत्याकांड में मास्टर माइंड की तलाश है. हालांकि, जाननेवाली बात यह भी है कि नीरज सिंह की हत्याकांड में अमन सिंह के साथ जेल जानेवाले छोटू ने अमन सिंह की हत्या की जिम्मेवारी ली है. उसने ऑडियो क्लिप वायरल कर इसकी जानकारी दी है. अब इस ऑडियो में कितनी सच्चाई है, धनबाद पुलिस इसी की जांच में जुटी है. क्योंकि कभी अमन सिंह के साथ जेल जानेवाला छोटू सिंह जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद से ही फरार है.
इलाहाबाद में रची गई थी हत्याकांड की साजिश
पुलिस की जांच में यह भी बात सामने आई है कि छोटू ने अमन को रास्ते से हटाने के लिए इलाहाबाद में साजिश रची थी. इसके बाद उसने जेल में हथियार पहुंचाया और उसी हथियार से अमन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रही बात गैंगस्टर अमन सिंह की तो वह पुलिस के समक्ष पहले ही अपनी जान का खतरा होने की बात बता चुका था. इस मामले में उन्होंने नीरज सिंह के भाई हर्ष सिंह और एकलव्य सिंह का नाम लिया था. उसके बाद अमन की हत्या जेल में हो गई.