रांची : झारखंड मौसम विभाग कि ओर से कहा गया है कि 8 दिसंबर से झारखंड में बारिश नहीं होगी. उस दिन सुबह के समय धुंध और कोहरा रहेगा. बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी. अगले 24 घंटे के भीतर तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि 10 दिसंबर से मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. 8 दिसंबर को कहा गया है कि आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा. बारिश नहीं होगी. 11 दिसंबर को भी मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. 12-13 दिसंबर को भी मौसम शुष्क ही रहेगा.
लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त
लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण राज्य का जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग बारिश में भींगकर काम पर जा रहे हैं. स्कूली बच्चों को भी भींगकर स्कूल जाते हुए देखा गया.