IJ DESK : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगोमेड़ी हत्याकांड के शूटरों में शामिल नितिन फौजी की बीते नवंबर 9 नवंबर को ही हरियाणा पुलिस पर फायरिंग के मामले में संलिप्तता सामने आई है. वह हरियाणा के महेन्द्रगढ़ के दौंगड़ा जाट का रहनेवाला नितिन तीन साल पहले ही सेना के 19 जाट बटालियन में भर्ती हुआ था. उसके पिता कृष्ण कुमार भी सेना से रिटायर्ड हैं, जबकि बड़ा भाई विकास भी फौज में है. रही बात नीतिन की तो बताया जा रहा है कि अलवर से पहले वह नितिन पंजाब में तैनात था. उसी दौरान वह गैंगस्टर संपत नेहरा के गुर्गों के संपर्क में आया.
पुलिस की जांच में अब तक जो बातें सामने आ रही है उसके मुताबिक बीते 9 नवंबर को महेंद्रगढ़ के गांव खुडाना में दो गाड़ियों से बदमाश किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. इसकी भनक लगते ही हरियाणा पुलिस भी सतर्क हो गई थी. पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. इस मामले में महेंद्रगढ़ पुलिस ने सदर थाना में केस दर्ज किया था. उस मामले का नितिन फौजी भी आरोपी बताया जाता है. पुलिस की मानें तो वारदात में प्रयोग की गई ब्रेजा गाड़ी नितिन फौजी की थी. अब राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगोमेड़ी की हत्या के सनसनीखेज मामले के बाद हरियाणा पुलिस ने नितिन के गैंगस्टर से कनेक्शन की भी जांच शुरू कर दी है. हालांकि, हरियाणा पुलिस का यह भी कहना है कि इस हत्याकांड को लेकर राजस्थान पुलिस ने अब तक नितिन फौजी को लकेर अब तक संपर्क नहीं किया है.
यहां बता दें कि नितिन के पिता के मुताबिक वह 6 नवंबर को छुट्टी में आया था. उसे 10 नवंबर को ड्यूटी ज्वाइन करनी थी. उसके तीन दिन पहले वह गाड़ी ठीक कराने के लिए महेंद्रगढ़ गया था. जब शाम चार बजे तक गाड़ी ठीक हो गई तो उसने इसकी सूचना फोन पर दी थी. उसके बाद से नितिन का परिवार का कोई संपर्क नहीं हुआ. इस बीच राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगोमेड़ी की हत्या के मामले में उसका नाम खुलकर सामने आ गया. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं नितिन फौजी के साथ हत्याकांड के दूसरे शूटर राजस्थान के मकराना के रोहित राठौड़ मकराना पर भी पांच लाख का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस इन दोनों की तलाश में जोरशोर से जुटी हुई है और जल्द ही इनकी गिरफ्तारी का भी दावा किया जा रहा है. ताकि इस हाईप्रोफाइल मामले से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा किया जा सके.
इसे भी पढ़ें-West Sinhbhum : सारंडा में मिसिर बेसरा दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़, कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना, ऑपरेशन जारी