रांची : झारखंड कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां चल रही आइटी की छापेमारी में अबतक नकदी की रकम 400 करोड़ के पार चला गया है. शुक्रवार तक यह आंकड़ा 300 करोड़ तक ही था. अब आशंका व्यक्त की जा रही है कि 500 करोड़ भी पहुंच सकता है.
जहां पहले धीरज साहू के आवास और ठिकानें पर छापेमारी की जा रही थी वहीं अब तो उसके यहां काम करनेवाले कर्मचारियों के घरों पर भी छापेमारी की जा रही है. एक कर्मचारी के घर में छापेमारी कर कई बैग बरामद किए गए हैं. उन बैग में 500, 200 और 100 के नोटों का बंडल बरामद किया गया है. इसकी गिनती अभी जारी है.
नोट गिनने के लिए 50 कर्मचारियों को लगाया
सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद नोटों की गिनती करने के लिए 50 से भी ज्यादा कर्मचारियों को लगाया गया है. अबतक नोट गिननेवाली कई मशीनें जल चुकी है. झारखंड के बाद अब ओडिशा में भी छापेमारी चल है.