चाईबासा : चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि रेलवे मजिस्ट्रेट बीसी चटर्जी एवं विशिष्ट अतिथि में प्रखंड विकास पदाधिकारी राम नारायण सिंह, अंचलाधिकारी अमर जोन आईंद आदि मौजूद थे। मौके पर मजिस्ट्रेट बीसी चटर्जी ने कहा कि समस्याओं का निदान करने के लिए लोगों को खुद ही आगे आना होगा। उन्हें अपने अधिकारों को बारे में जानना होगा। जागरूकता के अभाव में लोगों को उनका लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा है।
लगाए गए थे 14 स्टॉल
मौके पर विभिन्न विभाग के 14 स्टॉल लगा कर लोगों के बीच सरकारी लाभ का वितरण किया गया। बीडीओ के द्वारा 150 लाभुकों के बीच पेंशन का लाभ दिया गया। जेएसएलपीएस के द्वारा महिला समूहों के बीच 2.75 करोड़ की समूहों के का वितरण किया गया। इसके अलावा अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, मनरेगा, प्रखंड कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत तमाम विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर लोगों को लाभ पहुंचाया गया।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर पारा लीगल वोलेंटियर श्वेता, एजीपी अधिवक्ता पवन शर्मा, प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी फिलिप्स आनंद एक्का, प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो, कर्मचारी एवं विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी, मुखिया, ग्रामीण सहित डालसा के पारा लीगल वोलेंटियर्स मौजूद थे।