JHARKHAND NEWS : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन छठी समन के बाद भी ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे. आज की बात करें तो उनका काफिला ईडी कार्यालय होकर ही गुजरा था, लेकिन वे ठहरे नहीं बल्कि निकल गए. थोड़ी देर के लिए ऐसा लगा था मानो सीएम ईडी ऑफिस ही जाएंगे.
सीएम हेमंत सोरेन का काफिला दुमका के लिए रवाना हो गया. जमीन घोटाला मामले में ईडी की ओर से सीएम को पूछताछ के लिए सुबह 11 बजे बुलाया गया था.
कोर्ट में खारिज हो चुकी है याचिका
हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से 6 बार समन भेजा जा चुका है. समन को चुनौती देते हुए वे कोर्ट का भी दरवाजा खटखटा चुके हैं, लेकिन उनकी याचिका खारिज हो चुकी है. सीएम ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे लेकिन उनकी परेशानी कम होने के बजाए और बढ़ती जा रही है.
सचिवालय का डाकिया पहुंचा ईडी ऑफिस
प्रवर्तन निदेशालय के समन के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय से एक कर्मी पत्र लेकर ईडी के हीनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचा. हालांकि मुख्यमंत्री सचिवालय के कर्मी ने किसी भी जवाब को देने से इनकार किया. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री सचिवालय ने पत्र के माध्यम से ईडी कार्यालय को अवगत कराने का प्रयास किया गया होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकारी कार्यक्रम के दौरान फिलहाल रांची में नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि पत्र में बताया गया होगा कि दूसरे कार्यक्रम में रांची से बाहर होने की वजह से मुख्यमंत्री प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय नहीं पहुंच सके हैं.