Ranchi : बॉलीवुड के मेलोडी किंग के नाम से मशहूर प्लेबैक सिंगर कुमार सानू आगामी 21 जनवरी को राजधानी रांची में अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे. यह जानकारी झारखंड के अग्रणी संस्था फस्ट कलाकार के डायरेक्टर परम शाह, सह डायरेक्टर अविनाश कुमार और रमीज बारी ने दी. उन्होंने बताया कि रांची के खेलगांव में कुमार सानू का पहला लाइव कॉन्सर्ट है. जिसमें करीब 9000 से 12000 लोगों के शामिल होने का अनुमान है. इन्होंने बताया कि इसकी तैयारी जोरो पर हैं. कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. वहीं, कार्यक्रम में कुमार सानू के साथ फस्ट कलाकार के कलाकार भी अपनी कला का जादू बिखेरेंगे. वेन्यू गेट 2 बजे से खुल जायेगा. 2 से 4 :30 बजे तक संगीत, नृत्य इत्यादि का कार्यक्रम चलेगा. कुमार सानू 4 :30 बजे मंच पर पहुंचेंगे और 7 बजे तक लगातार उनका प्रोग्राम चलेगा. आयोजकों ने बताया के टिकट की बिक्री जोरों पर है. पूरे प्रोग्राम के दौरान खाने-पीने के स्टॉल की व्यवस्था भी की जा रही है. (नीचे भी पढ़ें)
पार्किंग की निःशुल्क व्यवस्था की गई है. टिकट के लिए रांची के 27 अलग-अलग जगहों पर काउंटर बनाया गया है. इसके साथ-साथ होम डिलीवरी की व्यवस्था भी की गई है. आयोजक ने बताया कि फ़स्ट कलाकार के बैनर तले रंग रागिनी ग्रुप का शुभारंभ कुमार सानू के हाथों किया जायेगा. रंग रागिनी ग्रुप में कलाकारों को स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल मंच दिया जायेगा. टिकट को चार कैटेगरी में रखा गया है. जिसमें 600 रुपए फर्स्ट गैलरी, 1800 रुपए सकेंड गैलरी , 2400 रुपए वीआईपी और 3600 रुपए वीवीआईपी. बता दें कि संगीत जगत में 90 के दशक में अपने रोमांटिक गाने से कुमार सानू करोड़ों लोगों की दिलो में जगह बना चुके है. आज भी उनकी गायकी का जादू संगीत प्रेमियों से सर चढ़कर बोलता है.