जमशेदपुर : एमजीए रिपीट कॉलोनी में बर्तन और जेवर चमकाने के नाम पर बाइक सवार दो बदमाश एक महिला के जेवर लेकर फरार हो गए. महिला को ठगी होने का अहसास थोड़ी देर के बाद तब हुआ जब बदमाश वहां से फरार हो गये थे. इसके बाद मामला एमजीएम थाने तक पहुंचा. पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मामले की जांच कर रही है.
बर्तन और जेवर चमकाने के नाम पर ठगी का शिकार रिपीट कॉलोनी की ब्यूटी सिंह हुई है. उसने बताया कि दो लोग यह कहते हुए पहुंचे थे वे जेवर और बर्तन चमकाने का काम करते हैं.
पहले बर्तन दिया चमकाने
ब्यूटी ने पहले एक बर्तन को चमकाने दिया था. चमक आने के बाद उसने जेवर दिए. इसके बाद जेवर चमकाने के बहाने दोनों बदमाशों ने जेवर को अपने पास रख लिया और एक पैकेट बनाकर दिया. साथ में कहा कि इसे फ्रीज में थोड़ी देर रखने के बाद इसमें अच्छी चमक आ जाएगी. फ्रीज खोलने पर देखा कि जेवर के जगह पर सिर्फ पाऊडर था.
शादी के सभी जेवर ले उड़े बदमाश
ब्यूटी का कहना है कि उसके सभी जेवर शादी में मिले थे. अब उसका सबकुछ समाप्त हो गया है. घटना के बाद वह थाने पर पहुंची और लिखित शिकायत की. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.