Home » चाईबासा : केरा गांव के पास से बाइक सवार तीन प्रतिबंधित पीएलएफआई उग्रवादी सदस्य गिरफ्तार, चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन को मिली थी गुप्त सूचना
चाईबासा : केरा गांव के पास से बाइक सवार तीन प्रतिबंधित पीएलएफआई उग्रवादी सदस्य गिरफ्तार, चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन को मिली थी गुप्त सूचना
चाईबासा : चाईबासा के केरा स्थित मंदिर के पास से एक बाइक पर सवार तीन प्रतिबंधित पीएलएफआई उग्रवादी सदस्य को चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन की ओर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को संदेह होने पर बाइक सवार का पीछा किया था। पुलिस ने जब तीनों को आवाज लगाई तो वे हथियार चमकाते हुए वहां से भागने का प्रयास किया था। इस बीच तीनों ने पुलिस पर गोली चलाई थी। पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की। भागने के क्रम में पुलिस ने तीनों को खदेड़कर धर-दबोचा गया। इसका खुलासा एसपी अजय लिंडा ने रविवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में कि या। प्रेसवार्ता में डीएसपी सुधीर कुमार भी मौजूद थे।
इनकी हुई है गिरफ्तारी
गिरफ्तार उग्रवादी सदस्यों में से शंकर मुं़डा टोकलो थाना क्षेत्र के धोबासाई गांव का रहने वाला है। बिरसा मुंडा उर्फ वीर मुंडा भी उसी गांव का रहने वाला है। तीसरा रमेश सामड़ कराईकेला थाना क्षेत्र के बड़ा दामुडीह गांव का रहने वाला है। इसमें से शंकर मुंडा के खिलाफ पूर्व में गुवा और टोकलो थाने में मामला दर्ज है। दोनों मामले में इन्हें फरार घोषित किया गया है।
ये हुआ बरामद
तीनों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, चार जिंदा गोली, एक खोखा, नकद 50 हजार रुपये, तीन पीस मोबाइल फोन, तीन सीमकार्ड, एक बाईक आदि बरामद किया गया है।
इनकी बनी थी टीम
तीनों की गिरफ्तारी के लिए एसपी अजर्य ंलडा के आदेश पर सीआरपीएफ के राजू डी नायक, चक्रधरपुर अंचल के इंसपेक्टर चंद्रशेखर कुमार, चक्रधरपुर थानेदार प्रवीण कुमार, कराईकेला थानेदार दीपक क्रिएशन, एसआई सुशील कुमार आदि की टीम बनाी गई थी।