जमशेदपुर : आर्मी कैंप सोनारी में रविवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एडमिन कमांडेंट आर्मी कैंप स्टेशन हेडक्वार्टर जमशेदपुर के लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश गुप्ता, जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी चाईबासा कर्नल किशोर सिंह और ऑफिसर इंचार्ज ECHS जमशेदपुर के लेफ्टिनेंट कर्नल तेजपाल सिंह बाजवा समेत भूतपूर्व सैनिक इस मीटिंग में मौजूद थे.
बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. इस बीच नए सुझाव आए जिसपर बारी-बारी से विचार-विमर्श किया गया.
ये रहा महत्वपूर्ण विषय
कैंटीन में काउंटर्स की संख्या में वृद्धि कर दी गई है. वं 70 साल और ऊपर के ESM के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था भी बहुत जल्द की जाएगी. स्टॉक भी अवेलेबल रहता है. अंदर वाली यूनिट कैंटीन से भी ग्रॉसरी एवं लीकर इशू हो रहा है. भीड़भाड़ को कैसे नियंत्रित किया जाए इस पर विचार-विमर्श किया गया.
पेंशन नहीं मिलने पर हो रही परेशानी
कर्नल किशोर तो तन मन से भूतपूर्व सैनिकों का कार्य करने में लगे हुए हैं. मुख्य रूप से आदिवासी महिलाएं जो भूतपूर्व सैनिकों की पत्नियां हैं उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है. उनकी समस्या का भी समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है.
सैनिक रेस्ट हाउस की उठी मांग
जमशेदपुर में सैनिक रेस्ट हाउस की मांग बहुत लंबे समय से चल रही है. इसके बारे में भी एडमिन कमांडेंट राजेश गुप्ता ने बताया कि अभी जमीन नहीं मिल पाई है. जमीन उपलब्ध हो जाएगी आशा है कि बहुत जल्द ही जमशेदपुर को भी एक अच्छामिलते ही इसका काम शुरु हो सकता है. बहुत जल्द जमशेदपुर में स्पर्श का केंद्र खुलनेकी उम्मीद है. इसके बाद स्पर्श से संबंधित समस्याओं का निदान भी हो सकेगा.