जमशेदपुर : प्रवीण सिंह मेमोरियल मीडिया कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सोमवार को ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेल गया. उद्घाटन मैच प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था और एसएसपी-11 के बीच खेला गया. रोमांचक मैच में दोनों टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन टूर्नामेंट पर कप्तान हर्ष सिंह और अंकुर सिंह की अगुआई में शानदार जीत दर्ज की और प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था ने कब्जा जमाया.
एसएसपी 11 की ओर से 130 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया गया था, जिसे पार कर पाना आसान नहीं था. इस स्कोर को प्रवीण सेवा संस्था ने आसानी से खड़ा कर दिया.
सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी ने भी दिखाया जौहर
टूर्नामेंट में पहले बैटिंग करते हुए सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बल्ले का जौहर दिखाया. पुलिस टीम की ओर से बेहतर प्रदर्शन किया गया. एसएसपी-11 की ओर से 7 विकेट खोकर 130 रन बनाया गया था.
जवाबी पारी में उतरी थी प्रवीण सेवा संस्था
जवाबी पारी में प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था की टीम उतरी थी. इस दौरान 4 ओवर तक बल्लेबाजी में दम नहीं था, लेकिन उसके बाद आतिशि बल्लेबाजी करते हुए टीम के खिलाड़ियों ने 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया.
उद्घाटन मैच में पहुंचे थे ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह
टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ के विधायक अरविंद सिंह और एसएसपी किशोर कौशल मौजूद थे. साथ में सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत भी मौजूद थे. अतिथियों ने बैलून उड़ाकर और बॉलिंग-बैटिंग कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.
प्रेस क्लब की पहल सराहनीय- अरविंद सिंह
मौके पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि प्रेस क्लब की ओर से प्रवीण सिंह मेमोरियल मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट की पहल करना सराहनीय कदम है. प्रवीण सिह समाजसेवा के क्षेत्र में आगे थे. इस तरह का प्रयास आगे चलकर भी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्रिकेट का क्रेज भारत में ज्यादा है. यहां के खिलाड़ी अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर खेलें यही शुभकामना है. समारोह के पहले एक मिनट का मौन रखकर स्व. प्रवीण सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.
चुनौती से भरा है पुलिस-पत्रकार का काम- एसएसपी
एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि पुलिस और पत्रकारों का काम चुनौती भरा है. जितना काम पुलिस करती है उससे कम पत्रकार भी नहीं करते. घटना के बाद कभी पत्रकार पहले पहुंचते हैं तो कभी पुलिस. उन्होंने कहा कि खेल को हार-जीत के रूप में नहीं खेलना चाहिए. इसका खुलकर आनंद लेना चाहिए.
सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने क्या कहा
मौके पर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि पुलिस टीम 2022 में पत्रकारों से मैच हार गई थी, लेकिन इस बार जीतने की कोशिश की जाएगी. इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस टीम हार गई है और प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था की टीम अच्छा खेलकर जीत गई है. जीत के बाद को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य ने विजेता और उप-विजेता टीम को पुरस्कृत किया. मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, महासचिव विकास श्रीवास्तव, पूर्व महासचिव गुलाब सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास समेत अन्य भी मौजूद थे.