चांडिल : झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के तत्वाधान में मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र चांडिल पॉलिटेक्निक में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड स्किल डेवलपमेंट के प्लेसमेंट हेड चंद्रशेखर सिंह ने संबोधन कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. संस्था के स्टेट हेड उमाशंकर सिंह ने मुख्य अतिथि चंद्रशेखर सिंह को शॉल देकर सम्मानित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित चंद्रशेखर सिंह ने अभ्यर्थियों को कौशल के महत्त्व के साथ तकनीकी ज्ञान एवं प्लेसमेंट की महत्वता के बारे में अवगत कराया. प्लेसमेंट मैनेजर परवेज आलम ने प्लेसमेंट ड्राइव में उपस्थित सुजुकी मोटर्स के एचआर आशुतोष कुमार को सम्मानित किया गया. इस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 4 से अधिक कंपनी जिसमे 20-50 हेल्थकेयर, केपीआर मील, एससी अप्रेल, सुजुकी मोटर्स ने भाग लिया. इस अवसर पर 112 अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनी में अवसर दिया गया. (नीचे भी पढ़ें)
इस तरह के आयोजन को सफल बनवाने के लिए जेआईएस फाउंडेशन स्टेट हेड उमा शंकर सिंह ने जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, जिला नियोजनालय के जिला कौशल पदाधिकारी रवि कुमार एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी का आभार प्रकट करता है. इनके समर्थन में सेंटर में जरूरतमंद बच्चों का मोबिलाइजेशन कर उन्हे स्किल प्रशिक्षण के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है.
ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में सनातन सिंह, सुखदीप सिंह, शिबू पोद्दार, संदीप सिंह, गीता, चंदना, नीतू, निवेदिता, अनीमा, पूनम,मीना, दीपिका, अलका, अर्चना, सम्राट, शक्ति, धनेश, कृष्ण मुरारी, संजय, मनोहर, पूजा सहित कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सत्ता और विपक्ष का सदन के बाहर अलग-अलग मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन