RAJ TINKU SINGH
IJ DESK : पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिये जाने की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. किसी ने दाऊद इब्राहिम को poison देने की बात कही, तो किसी ने इसे food poison करार दिया. फिर कहा गया कि दाऊद इब्राहिम की हालत बेहद नाजुक हैं. उसे गुप्त तरीके से करांची के किसी अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस बीच कई जगह उसकी मौत की खबरें भी तेजी से वायरल होने लगी. इस बीच दाऊद इब्राहिम का सबसे खास माने जानेवाले अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ने दावा किया है कि ‘भाई (दाऊद इब्राहिम) सौ फीसदी ठीक है, उनकी मौत की खबरें सिर्फ अफवाह है. भाई की हालत बिल्कुल ठीक है.’ इससे साफ जाहिर है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मौत के मामले में अब भी पूरी तरह से सस्पेंस बरकरार है. हालांकि, गौर करनेवाली बात यह भी है कि जैसे ही दाऊद इब्राहिम को जहर दिये जाने और उसकी मौत की खबरें जैसे ही पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर उड़ी, उसके बाद पाकिस्तान में सोशल मीडिया ठप हो गया और इंटरनेट भी बंद होने की बात सामने आने लगी. इससे सोशल मीडिया पर इस खबर को चलानेवालों की दावे को अलग से बल मिल रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
इतना ही नहीं, मीडिया रिपोर्टस की मानें तो दाऊद इब्राहिम के समधि और पाकिस्तान टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज जावेद मियांदाद से भी इस खबर की पुष्टि को लेकर कई जगहों से संपर्क करने की कोशिश की गई. इस मामले में उन्होंने भी किसी तरह की साफ बात नहीं कही. इससे भी साफ हो जाता है कि मामले में कहीं न कहीं कोई सस्पेंस तो है? ऐसे में फिलहाल कोई पुख्ता तौर पर नहीं कह सकता है कि आखिरकार इस पूरे मामले में सच्चाई क्या है? यहां बता दें कि इससे पहले भी कई बार दाऊद इब्राहिम के मौत की खबर सामने आ चुकी है. साल 2020 में कोरोना संक्रमण से दाऊद की मौत की खबर, 2016 में गैंगरीन से मौत की खबर, वहीं साल 2017 में दाऊद इब्राहिम का दिल का दौरा पड़ने से मौत की खबर भी आई थी, लेकिन हर बार उसके करीबियों ने इस तरह की खबरों को सिरे से नकार हुए कहा कि दाऊद इब्राहिम बिल्कुल ठीक है. अब देखना होगा कि यह मामला आगे कौन सा मोड़ लेता है.
इसे भी पढ़ें-JAMSHEDPUR : एनआइए ने पठान और शाहबाज से की पूछताछ, आतंकी से तार जुड़े होने की थी आशंका