Home » SARAIKELA : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में तेज हुआ पूर्व विधायक अरविंद सिंह का अभियान, भतीजे अंकुर सिंह ने बांटे सैकड़ों कंबल, जरूरतमंदों के चेहरे खिले
SARAIKELA : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में तेज हुआ पूर्व विधायक अरविंद सिंह का अभियान, भतीजे अंकुर सिंह ने बांटे सैकड़ों कंबल, जरूरतमंदों के चेहरे खिले
Ichagarh : सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह का अभियान तेज होता जा रहा है. इस क्रम में बुधवार को उनके भतीजे अंकुर सिंह ने समर्थकों के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांवों का सघन दौरा कर गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के बीच सैकडों कंबल बांटे. जिन गांवों में कंबल वितरण किया गया उसमें टिकर, धुंधाडीह, लावा, कुद्रीलौंग, दुबराजपुर, वनडीह, कादर, मुदीडीह के आस-पास के अन्य गांव शामिल रहे. (नीचे भी पढ़ें)
कड़ाके के इस ठंड में कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे. इसमें क्षेत्र की बुजुर्ग महिलाएं और पुरूष भी शामिल रहें. उन्हें ठंड से निजात दिलाने के लिए पूर्व विधायक अरविंद सिंह के भतीजे अंकुर सिंह ने कंबल का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में पूर्व विधायक अरविंद सिंह हमेशा शरीक हुये हैं. जनहित में काम करने में उनका कोई सानी नहीं है. आगे भी क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए वे इसी तरह तत्पर रहेंगे. (नीचे भी पढ़ें)
इस दौरान समर्थकों ने जगह-जगह पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह और उनके भतीजे अंकुर सिंह के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की. उनका उत्साह देखते ही बन रहा था.
ये रहे मौजूद
इस कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक अरविंद सिंह के समर्थक किशोर चंद्र दास, तापस घोष, सागर दास, बंशीधर दास, सुनील दत्त, तापस दत्त, देवाशीष दास, बापी घोष, हरिशंकर दास, रंजीत दास, बुका प्रमाणिक, प्रकाश घोष, पुनु ठाकुर, कुलदीप गोप सहित अन्य लोग मौजूद रहे.