RANCHI : झारखंड कैबिनेट में जमशेदपुर को औद्योगिक नगर का दर्जा देने पर बीते दिनों प्रस्ताव पारित किया गया है. इस मामले को लेकर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने गुरूवार को राज्यपाल से मुलाकात की और मामले के कई बिंदुओं से उन्हें अवगत कराया. विधायक सरयू राय ने कहा कि किसी भी शहर को पूर्णतया या आंशिक रूप से औद्योगिक नगरी घोषित करने के लिए संविधान ने राज्यपाल को अधिकृत किया है, परंतु झारखंड सरकार ने इस नियम के विरुद्ध कार्य करते हुए अधिसूचना जारी कर दिया है. यह विधि संगत नहीं है और इस पर राज्यपाल को संज्ञान लेना चाहिए. मंत्री परिषद के निर्णय और उसकी अधिसूचना में सरकार ने कहा है कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के 16 वार्ड में समिति झारखंड नगर पालिका अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार काम करेगी, जब राज्यपाल किसी शहर को पूर्णतया या अंशत: औद्योगिक नगर घोषित करेंगे तो संविधान कहता है कि वहां नगर पालिका नहीं बनेगी. साथ ही विधायक सरयू राय ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल महोदय को बताया कि इस अधिसूचना में कई विसंगतिया और विरोधाभास है. इस कारण जमशेदपुर को औद्योगिक नगर घोषित करने पर एक बार फिर से पुनर्विचार किया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर जूता-चप्पल उछाले जाने के मामले में आया कोर्ट का फैसला