पश्चिमी सिंहभूम : नक्सली जब भी बंदी की घोषणा करते हैं तब उनकी ओर से रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने का काम निश्चित तौर पर किया जाता है. इस बार ऐसा पहली बार हुआ है जब नक्सल बंद शुरू होने के पहले ही रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया गया है. यह घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा-पोसैता रेलखंड पर देखने को मिला है.
घटना ठीक कोरो ब्रिज के पास की है. घटना से करीब एक किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. तीसरी ट्रैक को छोड़ दें तो बाकी का दो ट्रैक सुरक्षित है, लेकिन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.
भारत बंद की घोषणा
नक्सलियों की ओर से 22 दिसंबर को भारत बंद की घोषणा की गई है. इसको लेकर प्रचार-प्रसार का काम 15 दिसंबर से ही चल रहा था. बावजूद रेल प्रशासन की ओर से इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. बंद का आह्वान गुरुवार की आधी रात से की गई थी.