जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में 214 कमेटी मेंबरों का मतदान पूरा हो गया है। चुनाव में 400 से अधिक प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सभी का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है। कोक प्लांट बैटरी 10, 11 से विभाष शुक्ला और विवेक ने चुनाव जीत लिया है। विश्वजीत विश्वाल और विनोद साफी की हार हुई है। विवेक ने यूनियन चुनाव में पहली बार अपना भाग्य आजमाया था। वही विभाष शुक्ला 2015 के यूनियन चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं, लेकिन पिछली बार असफल रहे थे । और इस बार चुनाव में सबसे ज्यादा मत से जीत हासिल की है। 87 वोट प्राप्त कर विभाष शुक्ला पहले नंबर पर जबकि 42 मत प्राप्त कर विवेक दूसरे नंबर पर रहे।
32 कमेटी मेंबर र्निविरोध चुने गए
चुनाव में 32 कमेटी मेंबर निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। मतदाताओं ने खुलकर मतदान किया। अब सारी मतपेटियों को विभिन्न विभागों से सील कर सीधे स्टीलेनियम हाल में रखा गया है। इससे पहले मतगणना के स्थल का अध्यक्ष के प्रबल दावेदार संजीव चौधरी टुन्नू और महामंत्री सतीश सिंह ने हालात का जायजा लिया। अब यूनियन चुनाव में मतगणना के बाद रिजल्ट आने लगेगा।
214 कमेटी मेंबर करेंगे अध्यक्ष पद के लिए मतदान
चुने गए 214 कमिटी मेंबर अध्यक्ष समेत अन्य पद के लिए मतदान करेंगे। एकल पद अध्यक्ष, महामंत्री, डिप्टी प्रेसिडेंट और कोषाध्यक्ष के अलावा 4 उपाध्यक्ष और 3 सहायक सचिव के लिए मतदान होना है। जिसकी तैयारी कर ली गई है। इसको लेकर चुनाव पदाधिकारी संतोष सिंह ने कहा कि मतगणना को सुचारू रूप से करने की व्यवस्था की गई है।