ICHAGARH NEWS : ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह ने शनिवार को कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान वे चोकेगाड़िया में आयोजित वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुए. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.
इस दौरान ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह बुरुडीह गांव भी पहुंचे थे. यहां पर स्कूली बच्चों के बीच कॉपी, किताब, कलम ओर बुजुर्गों के बीच ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण भी किया. साथ ही ग्रामीणों से संवाद कर क्षेत्र से संबंधित जानकारी ली.
हाथियों के खाने की व्यवस्था करे सरकार
मौके पर गांव के लोगों की समस्या सुनने के बाद ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद ने कहा कि आज जंगली हाथियों के खाने के लिए जंगल में ही सरकार की ओर से व्यवस्था की जानी चाहिए. सरकार मुआवजे में 5 लाख रुपये देती है. अगर उस राशि को हाथी के खाने में उपयोग लाया जाता है तो गांव के लोगों को भी समस्या नहीं होगी. साथ ही लोगों को भी यह ध्यान देना होगा कि हाथी पर पत्थर और तीर नहीं चलाएं. अगर हाथी भागने की कोशिश करे तो विभाग को उसे बेहोश करने की योजना बनानी चाहिए. हाथी को पूजनीय माना गया है.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर महादेव सिंह, रंजीत कुमार, मनोज साव, सफाई अंसारी, कार्तिक प्रामाणिक, बिष्णु कुमार, गोलक प्रामाणिक, राजकुमार मुंडा, ठाकुर दास कुमार आदि मौजूद थे.