DHANBAD NEWS : धनबाद के बाघमारा जमुनिया व्यू प्वाइंट के पास चेकिंग अभियान चला रही सीआइएसएफ की क्यूआरटी टीम को देख भागने के क्रम में वाटर टैंकर ने क्यूआरटी वैन को टक्कर मार दी. घटना में एएसआइ एसपी राय (57) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना में अन्य तीन लोग भी घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
चेकिंग अभियान देख रूका और रफ्तार में ले भागा टैंकर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चेकिंग अभियान को देख वाटर टैंकर का चालक थोड़ी देर के लिए पहले ही ठहर गया था. इसके बाद उसने वाहन को रफ्तार में कर दिया और क्यूआरटी वैन को धक्का मारते हुए चला गया.
एएसआइ वैन पर हो रहे थे सवार
बताया जा रहा है कि घटना के समय एएसआइ एसपी राय क्यूआरटी वैन पर सवार ही हो रहे थे तभी वाटर टैंकर वैन में टक्कर मार दी और एएसआइ को भी कुचल दिया.
20 मीटर तक घसीटा
घटना के समय वाटर टैंकर का चालक इतनी रफ्तार में वाहन को भगा रहा था कि क्यूआरटी वैन को टक्कर मारने के साथ-साथ एएसआइ को कुचलने के साथ-साथ 20 मीटर तक घसीट दिया.
बनारस के रहनेवाले थे एएसआइ
एएसआइ एसपी राय की बात करें तो वे बनारस के रहनेवाले थे. घटना के बाद उनके परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दे दी गई. वहीं घटना के बाद आरोपी टैंकर चालक दामोदर महतो को भी बाघमारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.