जमशेदपुर : नए साल पर जिले की विधि-व्यवस्था चाक-चौबंद करने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर एसएसपी किशोर कौशल की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं और इस दिशा में पहल करनी भी शुरू कर दी गई है. एसएसपी खुद शहर के थानेदारों से कह चुके हैं कि वे पूरे क्षेत्र में पैदल गश्ती करेंगे. जहां समस्या आएगी उसका समाधान वरीय पुलिस अधिकारी करेंगे.
विधि-व्यवस्था की समस्या मुख्य रूप से नशा के दौरान और अड्डेबाजी के दौरान ही आती है. ऐसी स्थिति उत्पन्न ही नहीं हो. इसको लेकर सभी थानेदारों के साथ-साथ वरीय पुलिस अधिकारियों को भी सचेत किया गया है.
पिकनिक स्थलों पर निगरानी
जिले के पिकनिक स्थलों पर भी निगरानी रखने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर वरीय अधिकारी पिकनिक स्थलों का भी जायेजा ले चुके हैं.
बाहर से भी फोर्स मंगाने की तैयारी
नए साल को देखते हुए जिले में बाहर से भी पुलिस फोर्स मंगाने की तैयारी चल रही है. वर्तमान में जो भी पुलिस बल है उसे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये हैं. सभी की ड्यूटी भी बांट दी गई है.
आम लोग भी करें सहयोग
एसएसपी किशोर कौशल ने आम लोगों से कहा है कि जबतक वे सहयोग नहीं करेंगे तबतक पुलिस को किसी भी काम में सफलता नहीं मिलेगी. किसी तरह की भी सूचना होने पर लोग स्थानीय थाने पर जाकर दे सकते हैं.