जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में जिला प्रशासन ने सोमवार को छापेमारी की. इससे जेल के भीतर हड़कंप का माहौल बताया जा रहा है. इस छापामारी अभियान का नेतृत्व डीसी मंजूनाथ भजन्त्री कर रहे हैं. उनके साथ एसडीओ पीयूष कुमार सिन्हा समेत अन्य अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहे.
सुबह 9 बजे से जारी है अभियान
सुबह नौ बजे से शुरु हुई यह छापेमारी देर तक चलती रही. इस दौरान जेल के सभी वार्डों की तलाशी ली गई. बताया जाता है कि यह जिला प्रशासन की तरफ से जेल की रूटीन छापामारी है.
पहले भी हो चुका है प्रतिबंधित समान बरामद
इससे पूर्व घाघीडीह जेल में बंद कैदियों द्वारा मोबाइल के इस्तेमाल की शिकायत सामने आ चुकी है. वहीं, पूर्व में जेल में हुई छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, सिम कार्ड सहित नशे के सामानों की बरामदगी भी हो चुकी है. फिलहाल पुलिस प्रशासन की इस छापेमारी को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-West Singhbhum : युवा कांग्रेस ने झामुमो पर बोला हमला, कहा-राज्य में भाजपा मिलकर झारखंड मुक्ति मोर्चा चला रही सरकार, कांग्रेस को तोड़ने की हो रही कोशिश