जमशेदपुर : शहीद निर्मल महतो की जयंती के मौके पर भाजपा नेताओं ने दलबल के साथ कदमा के उलियान स्थित उनके समाधि स्थल पर जाने की कोशिश की. इस बीच पुलिस ने भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं को बीच रास्ते में रोक दिया. इस दौरान भाजपाईयों की पुलिस बलों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई. बावजूद इसके काफी मशक्कत कर भाजपा नेता-कार्यकर्ता समाधि स्थल के बाहर तक जा पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि झारखंड के नाम को हेमंत सोरेन धो रहे हैं. यहां बता दें कि शहीद निर्मल महतो और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर जमशेदपुर भाजपा ने कदमा में शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल पर उपवास करने की पहले ही घोषणा की थी. इसे लेकर प्रशासन से इजाजत भी मांगी थी, लेकिन उन्हें इजाजत नहीं दी गई. इस बीच भाजपा जमशेदपुर के महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में पार्टी नेता व कार्यकर्ता कदमा रंकिणी मंदिर पहुंचे. मौके पर भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी, भूपेन्द्र सिंह, प्रेम झा, कदमा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, सोनारी मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे. सबों ने रंकिणी मंदिर चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान झारखंड सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी हुई. (नीचे भी पढ़ें)
फिर भाजपा नेता और कार्यकर्ता समाधि स्थल की ओर निकल पड़े. इस बीच सीसीआर डीएसपी अनिमेश गुप्ता दल बल के साथ मौजूद थे. उन्होंने भाजपाईयों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. भाजपा नेता-कार्यकर्ता पुलिस बैरिकेट को तोड़ते हुए आगे बढ़े. उनका कहना था कि वे याद दिलाना चाहते है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद निर्मल महतो के जयंती पर पिछले साल पांच लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन वे अपने उस वायदे पर खरे नहीं उतर पाए हैं. इसका वे लोग विरोध करना चाहते हैं. (नीचे भी पढ़ें)
साथ ही, शहीद निर्मल महतो से वे लोग माफी मांगते है कि उनके नाम पर राजनीति करने वाले लोग जनता को ठगने का काम कर रहे है. उसके बाद भाजपाई उलियान तक गये, लेकिन समाधि स्थल के बाहर ही रोके जाने के बाद वे वापस कदमा रंकिणी मंदिर के पास लौट आये. जहां सभा भाजपा नेताओं ने सभा की. इस दौरान झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी का दौर भी चला.