JHARKHAND NEWS : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा किस स्कूल में पढ़ती है. इसको लेकर लोगों के जेहन में अक्सर सवाल उठते रहते हैं. जीवा झारखंड की राजधानी रांची में ही टोरियन वर्ल्ड स्कूल चौथी कक्षा की छात्रा है. यह सीबीएसई बोर्ड की स्कूल है. इस स्कूल में वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं मिलती है.
धोनी की बेटी साढ़े 8 साल की हो गई है. वह रांची में मम्मी-पापा और दादा-दादी के साथ रहती है. वह रोजाना घर से ही स्कूल आना-जाना करती है.
सालाना फीस है 3 लाख रुपये
जीवा जिस स्कूल में पढ़ती है उस स्कूल का सालाना फील लगभग 3 लाख रुपये है. वहां पर हॉस्टल की भी सुविधा है. इसका खर्च करीब 5 लाख रुपये सालाना है.
शहर का है सबसे बड़ा स्कूल
टीडब्लूएस स्कूल शहर का सबसे बड़ा स्कूल है. इसे 2008 में बनाने का काम किया गया था. यहां पर वर्ल्ड स्तर की सुविधाएं मिलने के कारण सिर्फ झारखंड के बच्चे ही नहीं बल्कि कोलकाता व अन्य राज्यों के बच्चे भी पढ़ने आते हैं.
घुड़सवारी तक की सुविधा
इस स्कूल में स्वीमिंग से लेकर घुड़सवाली तक सिखाने का काम किया जाता है. इसके लिए ट्रेंड ट्रेनरों को भी रखा गया है. स्कूल को देखकर ही लगता है कि यहां पर किस तरह की सुविधाएं होंगी.