Home » IPL 2024: हिट मैन रोहित शर्मा क्या सचमुच छोड़ेंगे मुंबई इंडियंस ? पांच बार टीम को दिला चुके हैं आईपीएल का खिताब, हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने से फैंस भी गुस्से में
IPL 2024: हिट मैन रोहित शर्मा क्या सचमुच छोड़ेंगे मुंबई इंडियंस ? पांच बार टीम को दिला चुके हैं आईपीएल का खिताब, हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने से फैंस भी गुस्से में
IJ DESK : टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का खिताब जीताने वाले हिट मैन रोहित शर्मा क्या समचमुच इस बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ देंगे ? इस तरह की खबरें मौजूदा समय में खूब आ रही है. हालांकि यह भी सच है कि इस पर कहीं से कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल रही है, लेकिन आखिर यह सब शुरू कब से हुआ, आईये पहले यह जानते हैं. दरअसल मुंबई इंडियंस ने भारतीय टीम के आलराउंडर हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर अपनी टीम में न सिर्फ शामिल किया, बल्कि उन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम की कप्तानी भी सौंप दी गई है. इससे पहले से ही नाराज रोहित शर्मा के फैंस गुस्से में आ गये हैं. उसके बाद शुरू हुआ रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस का साथ छोड़कर जाने की खबरों के आने का सिलसिला. कभी उनके चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ने की खबरें आई, तो कभी कहा गया कि वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा बन सकते हैं. यह और बात है कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है, इस पर पुख्ता तौर पर कोई कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. (नीचे भी पढ़ें)
अब निगाहें रोहित के भविष्य पर
अब सिक्के के दूसरे पहलु को देखें तो यह भी सच है कि रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाकर मुंबई इंडियंस ने एक तरह की अपनी भविष्य की रणनीति ही तैयार की है. भले ही हिट मैन रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल ही में खत्म हुये वन डे वर्ल्ड कप क्रिकेट चैंपियंनशिप में बगैर एक भी मैच हारे फाइनल में पहुंचने में सफलता हासिल की, लेकिन फाइनल में टीम इंडिया को आस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी ने भारतीय दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया. बावजूद इसके पूरे वर्ल्ड कप में हिट मैन की बल्लेबाजी और कप्तानी कमाल की रही. फिर भी उन्हें भारतीय टीम के वनडे और टी-20 की कप्तानी से हटा दिया गया. वे अब भारतीय टेस्ट टीम की ही सिर्फ कप्तानी करते नजर आएंगे. इस बीच मुंबई इंडियंस का नया फैसला भी न सिर्फ रोहित शर्मा बल्कि उनके फैंस के लिए एक तगड़ा झटका साबित हुआ है. अब देखना है कि आईपीएल ही नहीं, बल्कि भारतीय टीम में आगे रोहित शर्मा का भविष्य क्या रहेगा? इस पर भी सबों की निगाहें है. वैसे, फिलहाल शोर तो आईपीएल को लेकर ही ज्यादा है. जब तक इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आती, इन सारी बातों को चर्चा से ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है.