JHARKHAND NEWS : झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि एक जनवरी 2024 से पूरे राज्य में बारिश हो सकती है. एक से लेकर 3 जनवरी तक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. बारिश के साथ-साथ राज्य में कनकनी और बढ़ सकती है.
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि एक जनवरी को राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी भागों में पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिला शामिल है.
2 और 3 जनवरी को भी हो सकती है बारिश
झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 2 और 3 जनवरी को भी हल्के दर्जे की बारिश होने की संभवना है.
30 दिसंबर से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 30 दिसंबर से ही मौसम का मिजाज बदलने वाला है. 30 और 31 दिसंबर को आसमान पर बादल छाए रहेंगे. एक जनवरी 2024 से बारिश होने की संभावना है.