BIHAR MEWS : बिहार में राजद के एक भी सांसद नहीं हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में राजद की ओर से 19 सीटों पर उम्मीदवारों को लड़ाया गया था, लेकिन किसी को भी जीत हासिल नहीं हुई थी. लोकसभा चुनाव में राजद का सबसे खराब प्रदर्शन रहा था.
लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से कुल 17 उम्मीदवार उतारे गए थे और सभी को जीत हासिल हुई थी. इसी तरह से जदयू की ओर से भी 17 उम्मीदवार उतारे गए थे, लेकिन 16 को जीत हासिल हुई थी. ऐसे में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी.
कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट
2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से कुल 9 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया था, लेकिन सिर्फ एक को ही जीत का स्वाद चखने को मिला था.
लोजपा का भी रहा था बेहतर प्रदर्शन
लोजपा की बात करें तो 6 प्रत्याशियों को मौका दिया गया था और सभी विजयी हुए थे. बाकी के किसी दल को भी जीत हासिल नहीं हुई थी.